Home Blog Home Construction नल फिटिंग के लिये प्लम्बर का रेट क्या होना चाहिए ?
नल फिटिंग के लिये प्लम्बर का रेट क्या होना चाहिए ?

नल फिटिंग के लिये प्लम्बर का रेट क्या होना चाहिए ?

घरेलु वाटर सप्लाई और ड्रेनेज में पानी की टंकी, नल टूटी, पाइप, बेसिन और टॉयलेट सीट आदि होते हैं। इन सभी की फिटिंग के लिये प्लम्बर आपसे आइटम वाइज और फीट के हिसाब से (Plumber charges) पैसे मांगते है।

यहाँ ऐसे सभी फिटिंग्स मैटेरियल्स के नाम, फिटिंग रेट आदि की जानकारी दी जा रही है।

प्लम्बर का रेट लिस्ट (Plumber charges list):

आइटम
पानी टंकी & मोटर फिटिंग
टॉयलेट सीट
फ्लश इनस्टॉल
वाश बेसिन
सेल्फ/कार्नर/मिरर
हैण्ड जेट / हेल्थ फौस्ट
वाटर पाइप फिटिंग
ड्रेन पाइप फिटिंग
नल टूटी, एंगल कॉक
वाल मिक्सर या डाइवर्टर
शावर
गीज़र
बाथटब

रेट
Rs.1000-1500
Rs. 600-1000
Rs. 200-400
Rs. 300-500
Rs. 500
Rs. 150
Rs. 15-20 फीट
Rs. 30-50 फीट
Rs. 50 पिस
Rs. 400-1200
Rs. 100
Rs. 600-1000
Rs. 1000-2000

उदाहरण के लिये, एक टॉयलेट + बाथरूम का प्लंबिंग कास्ट :

Rs. 2000 – वाटर पाइप फिटिंग
Rs. 1800 – ड्रेन पाइप फिटिंग
Rs. 1000 – टैंक & मोटर फिटिंग
Rs. 500/700 – वन पिस सीट / इंडियन सीट
Rs. 200 – फ्लश फिटिंग
Rs. 500 – सेल्फ/कार्नर
Rs. 300 – वाश बेसिन
Rs. 50×3 – नल टोटी
Rs. 50×7 – एंगल टोटी

टोटल – Rs. 7000

किचन का प्लंबिंग कास्ट:

1800 – वाटर पाइप फिटिंग
1000 – टैंक & मोटर फिटिंग
1000 – ड्रेन पाइप फिटिंग
50×3 – नल टोटी
50×3 – एंगल कॉक

टोटल – Rs. 4100

सिंगल सीट टॉयलेट का प्लंबिंग कास्ट:

Rs.1000 – टैंक & मोटर फिटिंग
Rs.1000 – ड्रेन पाइप फिटिंग
Rs.650 – वाटर पाइप फिटिंग
Rs.400/600 – वन पिस सीट / इंडियन सीट
Rs.200 – फ्लश फिटिंग
Rs.300 – वाश बेसिन
Rs.50×1 – नल टोटी
Rs.50×2 – एंगल कॉक

टोटल – Rs.3800

नोट:

  • प्लंबिंग फिटिंग लगाने की लागत विभिन्न क्षेत्रों के अनुसार अलग हो सकता है।
  • बड़े शहरों में प्लंबिंग का खर्च ज्यादा होता है जबकि छोटे शहरों और ग्रामीण एरिया में कम होता है।
  • ओपन वाटर पाइप फिटिंग का खर्च कम होता है जबकि अंडरग्राउंड पाइप फिटिंग का खर्च ज्यादा होता है, क्योंकि इसमें दीवार कटाई करनी पड़ती है।
  • सिंगल पिस टॉयलेट सिट लगाने का खर्च कम होता है जबकि कमोड और फ्लश लगाने का खर्च उससे ज्यादा होता है। स्रोत – कांट्रेक्टर जी

Add comment

Our Newsletter

Get subscribed today!

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing. Ut eleifend scelerisque nisi mauris
Get subscribed today!
NH-24, Moradabad, Uttarpradesh, India
Follow our social media

Categories

Newest listings​

© 2022 MoradabadProperty.com All rights reserved.